✍️ आकाश मिश्रा (सिकरारा)
जौनपुर––बरईपार
वैश्विक स्तर पर फैलाव के बाद अब भारत के ग्रामीणांचल में भी कोरोना का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण, दावानल की तरह अपना मुंह पसारे लगातार लोगो को चपेट में ले रहा है। कुछ ऐसा ही मामला स्थानीय क्षेत्र में भी घटित हुआ।
गत दिनों,प्रथम मामले के तहत तहसील मछलीशहर के अंतर्गत ग्राम राजेपुर के निवासी दीपनारायण उर्फ टीपू सोनी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें जिले के रेहटी एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दो दिनों बीच अन्य बीमारी और संक्रमण कारण सांस फूलने की समस्या से जूझ रहे पीड़ित की मौत हो गई।
जौनपुर––बरईपार
वैश्विक स्तर पर फैलाव के बाद अब भारत के ग्रामीणांचल में भी कोरोना का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण, दावानल की तरह अपना मुंह पसारे लगातार लोगो को चपेट में ले रहा है। कुछ ऐसा ही मामला स्थानीय क्षेत्र में भी घटित हुआ।
गत दिनों,प्रथम मामले के तहत तहसील मछलीशहर के अंतर्गत ग्राम राजेपुर के निवासी दीपनारायण उर्फ टीपू सोनी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें जिले के रेहटी एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दो दिनों बीच अन्य बीमारी और संक्रमण कारण सांस फूलने की समस्या से जूझ रहे पीड़ित की मौत हो गई।

गौरतलब है कि मृतक, पिछले दिनों एक पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में शरीक हुआ था। जिसके बाद वह सर्दी,खांसी और सांस फूलने की समस्या से बेहद पीड़ित थे। इस घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपनी जांच कराई जिसमे तीन अन्य की भी पॉजिटिव होने की पुष्टि मिली। बताया जाता है कि मृतक संक्रमण बावजूद बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान का लगातार संचालन कर रहा था। जिस कारण क्रय करने वाले ग्राहकों और सम्पर्क में आये अन्य व्यवसायियों को संक्रमण के कम्युनिटी फैलाव का एक तरफ भय सता रहा तो वही प्रतिष्ठित व्यवसायी की मौत पर क्षेत्रीयजनो में शोक की लहर है