दिल्ली के रोहिणी न्यायालय में कुख्यात अपराधी व कई अपराधों में लिप्त जितेंद्र उर्फ गोगी जोकि तिहाड़ जेल में बंद है उसे न्यायालय में पेशी के लिए शुक्रवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को काउंटर स्पेशलिस्ट की टीम ने न्यायालय में पेश किया उसी दौरान वकील की ड्रेस में घूम रहे दो अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
न्यायालय परिसर में जमा भीड़ Image source: google
जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी घायल जितेंद्र गोगी व दो अन्य बदमाशों को नजदीकी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।डीसीपी ने बताया कि जितेंद्र उर्फ गोगी की पेशी दिल्ली के रोहिणी न्यायालय में थी जहां पर इसे लाया गया था उसी दौरान अज्ञान दो हमलावरों ने वकील के ड्रेस में न्यायालय परिसर में मौजूद थे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पुलिस का यह भी कहना है कि जितेंद्र गोगी और अलीपुर के ताजपुरिया निवासी सुनील उर्फ टिल्लू के बीच पिछले दशकों से गैंगवार चल रहा था हो सकता है कि टिल्लू के ही गुर्गे गोगी को निशाना साध कर इस घटना को अंजाम दिया पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।