उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से कई लोगों की मलबे में दबने की आशंका बनी हुई है एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य बड़ी तेजी से कर रही है। इसी दौरान दो मासूमों को इसी मलबे से बाहर निकाला गया है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज जारी है।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर में एक तीन मंजिला इमारत जो कि रॉबिन सिनेमा के सामने स्थित है उसके नीचे डेयरी की दुकानें भी चलती थी परंतु हाल में वह बिक गई है इसमें कुछ कार्य चल रहा था जिसमें मजदूर कार्य कर रहे थे कि अचानक दोपहर में यह बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई जिसमें मजदूरों की दबने की आशंका ज्यादा बताई जा रही है।
वैसे फायर ब्रिगेड दस्ता व एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह इस घटना से बेहद दुखी हैं।