दिल्ली के द्वारिका जिले के डाबरी इलाके में एक महिला दुकानदार को एक शख्स ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डाबरी इलाके में एक महिला विभा जो कि अपनी रोजी-रोटी के लिए एक छोटी सी परचून की दुकान चलाती थी।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
बीती रात को लगभग 10:30 बजे नशे में धुत एक दीपक नामक शख्स दुकान पर आया और बीड़ी मांगने लगा। महिला दुकानदार ने उसे जवाब दिया और कहा कि बीड़ी नहीं है। इसी बात को लेकर वह शरारत करने लगा और शरारत करते वक्त उसने महिला को दबोच लिया और किसी नुकीले धारदार हथियार से उसके ऊपर वार कर दिया और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
महिला को छोड़कर वह भागने लगा इस पर लोगों ने उसका पीछा कर लिया और दौड़ा कर उसको पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह उसे बचाते हुए दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज जारी है महिला को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि शख्स दीपक का इलाज चल रहा है जैसे उसकी हालत में सुधार होगा उसे तत्काल गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।