जौनपुर जनपद के जंघई में प्रयागराज से जौनपुर आने जाने वाली ए जे पैसेंजर को पूर्व की भांति चलाये जाने के लिए जंघई क्षेत्र के लोगों ने मांग की है।
बताया जाता है कि इस ट्रेन का आवागमन कोविड- 19 के कारण से रेलवे ने बन्द कर दिया है।
काल्पनिक फोटो Image source:google
जिससे जंघई जरौना सहित आसपास के लोगों को जनपद जौनपुर व प्रयागराज आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसे पुनः चलाये जाने के लिए भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य चन्द्रमणि तिवारी ने पत्र लिख कर राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी से जनहित में मांग की है।