मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली में दर्ज एससी एसटी मुकदमे के आरोपित के गिरफ्तारी के लिए आज गुरुवार को नगर के ईदगाह मैदान में कोतवाली क्षेत्र के मैनपुर गांव के सैकड़ों सरोज बिरादरी के लोगों ने अपना दल यस के नेता ललित कुमार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 19 दिसंबर को क्रिकेट के खेल को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी जिससे घायल सुधीर कुमार सरोज ने मडियाहू कोतवाली में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ 23 दिसंबर को मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसमें सुसंगत धाराओं सहित एससी एसटी का मुकदमा पंजीकृत था उसी मुकदमे में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आज धरना प्रदर्शन लोग कर रहे थे। मडियाहू प्रभारी निरीक्षक हरीनाथ भारती मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा रहे थे कि सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया कि यदि धारा में गिरफ्तारी का प्रावधान होगा तो गिरफ्तारी होगी इसमें आपको धरना प्रदर्शन करने की कोई आवश्यकता नहीं है इस मामले को समझा-बुझाकर किसी शांत कराया गया।