बबलू तिवारी
जौनपुर जनपद के रामपुर में डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन की शाखा में ब्रांच मुख्य शाखा प्रबंधक राजन त्रिपाठी के नेतृत्व में डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन का प्रेस कॉन्फ्रेंस बैठक संपन्न हुई। जिसमें डीएचफ के सीएमडी चंदन कुमार ने फाउंडेशन के नीतियों एवं कार्यों की जानकारी दी।
जानकारी देते अधिकारी Photo-vbpnews
किस प्रकार से यह फाउंडेशन सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है सरकारी योजनाओं को कैसे लोगों को लाभ देने का कार्य कर रही है इस पर विस्तार में चर्चा किया गया डीएचफ ऑल इंडिया लेवल पर बतौर गवर्नमेंट कार्य कर रही है। फाउंडेशन मूलभूत से शिक्षा के क्षेत्र में, मेडिकल के क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में, मनोरंजन के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने का काम कर रही है और जन जन तक सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है।
डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में बच्चों को रोजगार एवं सरकारी योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाना है। इस मौके पर सीएमडी चंदन कुमार, उपाध्यक्ष आलोक रंजन, महासचिव संजय कुमार ,राष्ट्रीय प्रमुख शिव कुमार सचिव, जोनल हेड मोहन त्रिपाठी, मुख्य शाखा प्रबंधक राजन त्रिपाठी, आयुष ठाकुर,अनिकेत सिंह, गणेश दुबे एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।