जौनपुर जनपद के मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका के चेयरमैन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल पुष्टाहार सामग्रियों का वितरण किया गया। चेयरमैन शिवगोविंद साहू द्वारा लाभार्थियों को इसका लाभ मिले इस पर विशेष ध्यान दिया गया।
बाल पुष्टाहार का वितरण करते चेयरमैन शिव गोविंद साहू
आंगनबाड़ी केंद्र नईगंज व कटरा में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत लाभार्थियों में दाल व रिफाइंड सोयाबीन तेल का वितरण किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष के हाथों से दाल व रिफाइंड सोयाबीन तेल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी छा गई। इस मौके पर क्षेत्रीय मुख्य सेविका श्रीमती शन्नो देवी शीला देवी गजराज गंज वार्ड के सभासद राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।