मरीजों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों की गहनता से निरीक्षण करते हुए मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए। चिकित्सकों को मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।
औचक निरीक्षण करते डीएम जौनपुर Photo- vbpnews
आयुष्मान भारत योजना के तहत 05 कार्ड बनाए गए थे जिस पर निर्देश दिया कि तीव्र गति से आयुष्मान के कार्ड बनाया जाए। तारा उरई गांव के घनश्याम शुक्ला के द्वारा शिकायत की गई कि चिकित्सकों के द्वारा दवा बाहर से लिखी जाती है।जिस पर सीएमएस को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि किसी भी दशा में मरीजों को बाहर की दवा ना लिखी जाए।
दंत विभाग के निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक डॉक्टर मानसी से कहा गया कि इलाज के लिए सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण उपलब्ध रहे। माउथ कैंसर के मरीजों के पहचान कैसे की जाती है, इसके संबंध में जानकारी ली गयी साथ ही चिकित्सकों से पोस्ट कोविड-19 लक्षण संबंध में जानकारी प्राप्त की गई । इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘पीएसए’ ऑक्सीजन संयंत्र के उद्घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।