पितृपक्ष 1 सितंबर से प्रारंभ होकर 17 सितंबर तक चलेगा इसके दौरान पितरों के तर्पण किया जाता है ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में दान करने से आत्मा को संतुष्टि मिलती है और पित्र दोष भी खत्म हो जाता हैयह भी मान्यता है कि पितृपक्ष में कौन
-कौन सी चीजें दान करनी चाहिए।
(1)- चांदी– पितृपक्ष में चांदी का वस्त्र दान करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है इससे पितरों को शांति मिलती है क्योंकि इनका संबंध चंद्र ग्रह से होता है।
(2)- काला तिल– काला तिल श्राद्ध में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है जिससे संकट और बाधाओ से रक्षा होती है।
(३)- गुड और नमक– गुड़ और नमक दान करने से घर में सुख शांति होती है सारे क्लेश दूर हो जाते हैं।
(४)- जूते और चप्पल का दान– ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध में जूते और चप्पल दान करने से घर में खुशहाली और सुख शांति मिलती है।
(५)- गाय का घी– श्राद्ध में गाय का घी दान करने से भीतर खुश होते हैं तथा परिवार शुभ और मंगलकारी माना जाता है।
(6)- अन्न दान– राज्य में अन्न दान करना बहुत ही मायने रखता है इसमें गेहूं और चावल ही दान किया जाता है मन में संकल्प लेकर के दान किया जाता है तो उसके मुताबिक फल की प्राप्ति होती है।