मड़ियाहूं। मंगलवार को दर्जनो लोगों ने मड़ियाहूं स्थित कैम्प कार्यालय पर किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर डॉ आरसी पांडेय के समक्ष सपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया,कांग्रेस की बिचारधारा की ओर प्रेरित करने वाले इंटक जिलाध्यक्ष आनंद सेठ और दलित समाज के दिग्गज नेता महेंद्र बेनबंसी से *समाज को कांग्रेस से जोड़ो अभियान* के तहत लोगों को जागरूक किया,जिसका परिणाम है की लोग कांग्रेस की ओर जुड़ रहे हैं।

आज सदस्यता ग्रहण करने वालों के कार्य अभिरुचि को देखकर इन लोगों को कांग्रेस की मजदूर इकाई इंटक का आनंद सेठ द्वारा पदाधिकारी भी मनोनीत किया गया।सदस्यता लेने वालों में ग्राम प्रधान फूलचंद यादव को जिला महासचिव, श्रीप्रकाश मौर्य को जिला संगठन मंत्री के पद पर जिम्मेदारी दी गयी।