मड़ियाहूं।नगर पंचायत मडियाहू के कारनामे की कहानी अब सभासद की जुबानी सुनी जा सकती है नगर के गोला बाजार कसाव टोला वार्ड नंबर 15 के सभासद इजहार अहमद की पीड़ा को सुनते ही बन रहा है। उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत जब हम जैसे सभासदों की बात को नहीं सुन रहा है तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करता होगा यह एक चिंता का विषय है। विगत 2 माह पूर्व सभासद ने वार्ड में नाली टूट जाने की वजह से सड़कों पर गंदा पानी तो बहता ही था साथ ही साथ मकानों के अंदर भी गंदा पानी घुस रहा था
जिससे मकानों में सीलन के चलते लंबी दरारें पड़ जा रही हैं लोगो का जीवन भयमुक्त है सभासद ने बताया इन सब की लिखित शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में दी गई चेयरमैन को व्यक्तिगत मिलकर अवगत कराया भी गया परंतु आज तक इस पर निर्माण कार्य नहीं कराया गया जिससे पूरा परिवार दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर है

हमारा ही मकान नहीं हमारे मकान से सटे हुए कम से कम 25- 30 परिवारों की जिंदगी खतरे में है जिससे किसी भी समय एक बड़ा हादसा हो सकता है जिसका जिम्मेदार कौन होगा नगर पंचायत या नगर चेयरमैन।
सभासद ने यह भी कहा कि जब जब हमने चेयरमैन से इस बात को कहा तो उन्होंने बजट का रोना रोया जबकि उसके बाद लगभग 6:50 लाख की लागत से कोतवाली के सामने हाई मास्क लाइट लगवाने का कार्य किया साथ ही साथ नगर पंचायत कार्यालय के सुंदरीकरण के नाम पर कई लाखों का हेरा फेरी का काम किया परंतु पचीस -तीस परिवारों की जिंदगी जो खतरे में पड़ी हुई है उसके बारे में उन्होंने सोचा तक नहीं। इस दहशद की जिंदगी को बचाने के उद्देश्य से स्वयं अपने खर्चे पर सभासद ने नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया है जो नगर पंचायत के लिए एक शर्मनाक बात होगी।जब नगर पंचायत के सभासद की सुनवाई नहीं हुई तो आम जनता के साथ क्या होगा