मड़ियाहूं। स्थानीय नगर की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है यह भीड़ प्रति दिन रात्रि के भोर में लगभग 3:30 बजे से लग जाती है लोगों को आधार कार्ड बनवाने के फार्म के लिए यह मुसीबत उठानी पड़ रही है बैंक कर्मी इतने निष्ठुर है कि इस व्यवस्था को सुधार ले तो शायद जनता को इतनी बड़ी जलालत न झेलनी पड़े लोगों ने बताया कि निर्धारित तौर पर 10 से 15 फार्म सिर्फ बैंक वाले देते हैं जिससे भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है यह बैंक आधार कार्ड बनाने के लिए एक समुचित व्यवस्था कर दें तो शायद इतनी लंबी भीड़ ना लगे इस भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इस समय कोरोना महामारी की मार सब लोग झेल रहे हैं। जबकि इसके अनुपालन में जिलाधिकारी का स्पष्ट आदेश भी है लेकिन इसका अनुपालन कराने वाला शायद यहां पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं है जबकि इसी रास्ते से उपजिलाअधिकारी व तहसीलदार सदैव आते जाते हैं परंतु इस जमा भीड़ से शायद कोई उनका लेना देना नहीं है इस चित्र के माध्यम से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मडियाहू प्रशासन कितना सक्रिय है कोरोना जैसी संक्रमण बीमारी से बचना अब ऊपर वाले के ही भरोसे है न कि मडियाहू के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी।