विनय श्रीवास्तव
जौनपुर जनपद के विकास खंड रामनगर के ग्राम सभा औरा में मंगलवार की रात मूसलाधार बारिश के चलते एक कच्चा मकान धराशाई हो गया। घर के अंदर रखे सारे खाद्य सामग्री सब मलबे में दब गए।
भारी बारिश के चलते धराशाई कच्चा मकान Photo-vbpnews
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामसभा औरा में मंगलवार की रात को मूसलाधार वारिश ने नंदलाल गौतम पुत्र अभिराज गौतम का रिहायसी मकान धारा सही हो गया। जिसमें रखा लगभग ₹40000 का गृहस्थी का सारा सामान सब मलबे में दब कर नष्ट हो गया।
बताया जाता है कि नंदलाल गौतम पेशे से मजदूर है नंदलाल गौतम के 6 बच्चे हैं 6 बच्चों को लेकर रहने के लिए उनके पास कोई भी ठिकाना नहीं है नंदलाल गौतम ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया है