✍️कृष्ण कुमार मिश्र
जौनपुर। (पराउगंज) कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के बीएड विभाग द्वारा आयोजित ई कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में चुनौतियों एवं परिवर्तन शिक्षा नीति पर शिक्षकों विद्यार्थियों एवं व्यवस्था को आवाहन करते हुए उक्त कान्फ्रेंस का शुभारंभ किया। उन्होंने आगे बताया कि इनके सहयोग से शिक्षा नीति की व्यवस्था मजबूत बनाई जा सकती है कानपुर विश्वविद्यालय के डीन डॉ योगेश कुमार ने वर्तमान शिक्षा नीति एवं पूर्व शिक्षा नीति तुलनात्मक व्याख्यान दिया। दिल्ली विश्वविद्यालय डॉ आरपी पाठक एवं हरिसिंह गौर सागर विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ संजय शर्मा ने उक्त विषय पर प्रकाश डाला राजा हरपाल सिंह सिंगरामऊ के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह एवं मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद के प्रोफेसर अश्वनी कुमार ने संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला ई कान्फ्रेंस की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक डॉ अजयेन्र्द कुमार दुबे ने कहां की शैक्षिक संरचना को सुदृढ़ करने के लिए जरूरी है शिक्षकों की आवश्यकता की पूर्ति एवं उनके सम्मान एवं रक्षा का दायित्व सरकार वहन करें। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के प्राचार्य डॉक्टर मेजर रमेश मणि त्रिपाठी ने कुलपति महोदया का सम्मान एवं आभार प्रकट किया विभागाध्यक्ष डॉ सीवी पाठक ने कान्फ्रेंस में जुड़े सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया संचालन डॉ नीता ने किया।