जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव में बीती रात में अधेड़ की फांसी लगाकर आत्म हत्या होने का मामला प्रकाश में आया है। यह हत्या है या आत्महत्या का प्रारूप दिया गया है यह मामला पूर्ण रूप से संदिग्ध है इसका राज पुलिस के जांच के बाद ही खुलेगा जैसा कि परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि हरीश चंद पटेल उम्र लगभग 70 वर्ष गांव के पड़ोसी से पैसे का लेनदेन था हरीश चंद पटेल ने जब पैसा मांगा उसके एवज में पड़ोसियों ने उनके खिलाफ फर्जी छेड़खानी का मुकदमा लिखाने के तहरीर थाने में दे दिया
इसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई कर ही रही थी कि बीती रात को हरीश चंद पटेल अपने पाही पर सोए हुए थे उनकी फांसी लगाकर हत्या की घटना बताई जा रही है जबकि परिजनों का कहना है कि यह हत्या की गई है और पड़ोसी विपक्षी लोग हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप दिए हैं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध में जब थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा परंतु हर पहलू पर जांच की जाएगी जो सत्य होगा वही किया जाएगा किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।