मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सीर गांव के पास ठाकुर मातिवर सिंह पीजी कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने से साइकिल सवाल अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई बताया जाता है कि राज बहादुर यादव उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम अहिरौली थाना नेवढ़िया जो कि आज बुधवार को साइकिल से बाल कटवाने के लिए गोपालापुर बाजार आए हुए थे
वहां से साइकिल द्वारा किसी कार्यवश कोतवाली क्षेत्र के सीर गांव आए हुए थे दोपहर में लगभग करीब 12:30 बजे साइकिल द्वारा घर वापस जा रहे थे कि ठाकुर मातिवर सिंह पीजी कॉलेज के सामने किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे उन्हें इलाज हेतु रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घर के परिजनों ने उन्हें वापस मडियाहू कोतवाली ले आए और पुलिस को लिखित तहरीर दी जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अज्ञात का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्य करने में जुट गई।

![]() |
ReplyForward
|