मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के दिलावरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ महिला की मौत हो गई। बताया जाता है जौनपुर से चलकर प्रयागराज संगम को जाने वाली एजे पैसेंजर से सुबह लगभग 7:30 बजे एक अज्ञात महिला नगर के दिलावरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के सामने कूद पड़ी ट्रेन से कटने से तो वह बाल-बाल बच गई परंतु उसके जोरदार टक्कर से उसके सिर में गंभीर चोटें आई जिससे काफी रक्त स्राव हुआ और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंचकर शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन देर समय तक उसकी पहचान नहीं हो पाई अंत में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।