कोयले की कमी के कारण गहराया बिजली संकट
भारत के कई थर्मल स्टेशनों पर मात्र 4 दिन से लेकर 10 दिन तक का कोयले का स्टॉक शेष बचा हुआ है इसके बाद यदि कोयला का आयात नहीं हो पाता है तो देश के कई हिस्से से बिजली गुल हो जाएगी जिसमें लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ेगा।
प्रतीकात्मक फोटो Image source:google
ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार कोयला का दिन प्रतिदिन संकट के चलते अब देश के कुछ उत्पादन केंद्रों पर मात्र 4 दिन का कोयले का स्टॉक बचा है कोयले का आयात पहले इंडोनेशिया,ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे देशों से 60 डालर प्रति टन होता था परंतु अचानक बढ़ी महंगाई के चलते अब 200 डालर प्रति टन हो गया है।
जिससे यह संकट गहराता जा रहा है।इधर मानसून के खराबी के चलते कोयले का उत्पादन नही हो पा रहा है जिससे कोयले से संचालित बिजली उत्पादन केंद्रों पर यह संकट बना हुआ है।जबकि देखा जाय देश के 70 प्रतिशत बिजली उत्पादन केंद्र कोयले पर ही आधारित है।