जौनपुर।क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की तहसील स्तरीय बैठक महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मानि कलां जौनपुर में संपन्न हुई. जिसमें परिषद के केंद्रीय प्रमुख एवं राष्ट्रसाक्षी समूह संपादक अनिल दुबे आजाद के गरिमामय संरक्षण में,जिला संवाददाता प्रकाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व तथा डिप्टी एडिटर ज्ञानेश्वर दत्त पाठक व अपराध संवाददाता देवेश मिश्रा की उपस्थिति में तहसील शाहगंज के लिए अजीम अहमद को पुनः सर्वसम्मति से क्रांतिकारी पत्रकार परिषद शाहगंज तहसील अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार शर्मा,सचिव पद के लिए चंद्रजीत यादव युसूफ खान, राजीव श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव.संगठन मंत्री रिंकू यादव, एहसान अहमद,तथा राजेश कुमार गुप्त निर्वाचित घोषित किए गए.

सोंधी ब्लॉक से अध्यक्ष कृष्ण चंद्र यादव, उपाध्यक्ष मोहम्मद मेहंदी,संगठन मंत्री इमरान अहमद,तौफीक अहमद, सचिव सुल्तान अहमद हकीमुद्दीन जावेद अहमद निर्वाचित हुए. सुईथा ब्लॉक से अध्यक्ष राकेश यादव, उपाध्यक्ष राम नरेश प्रजापति निर्वाचित हुएइसी क्रम में नसीरुद्दीन और पवन कुमार को जिला कार्यकारिणी के लिए और लखनऊ जिला अध्यक्ष के लिए नौशाद खान को नामित किया गया वाराणसी मंडल प्रभारी के रूप में प्रकाश चंद शर्मा को नामित किया गया उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया. निर्वाचित पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि संगठन के मान- सम्मान व पत्रकार हितों की रक्षा के लिए पूरी तत्परता से एकजुट रहेंगे निर्वाचित सदस्यों को शुभकामना देते हुए समूह संपादक अनिल दूबे आजाद ने कहा कि “संगठन में ही शक्ति होती है “क्रांतिकारी पत्रकार परिषद तभी मजबूत होगा जब इससे जुड़ा प्रत्येक पदाधिकारी पूरी तन्मयता से संगठन के साथ खड़ा रहेगा. जिला महासचिव जयप्रकाश गुप्ता ने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया