मड़ियाहूं।स्थानीय तहसील क्षेत्र के खेताबचड़ई गांव के पास बीती रात में शारदा सहाय नहर के टूटने किसानों के कई बीघे की फसलें जलमग्न हो गई ।इतना ही नही अब पानी गांवो में घुस गया है जिससे पूरे गांव में हाय तौबा मचा हुआ है।फसले तो चौपट हुई परंतु अब लोगो को अपने अपने कच्चे मकानों की चिंता ज्यादा सता रही है।गांव के लोग जब नहर का पानी बंद करने के लिए शुदनीपुर में बने फाटक पर कार्यरत कर्मचारी संतलाल से सारी घटना से अवगत कराते हुए पानी जल्द बंद करने की बात कही तो उसने कहा कि बड़े बाबू से बात करे।जब ग्रामीणों ने बड़ेबाबू से बात की तो उन्होंने कहा कि जबतक जे.ई. नही कहेंगे तबतक पानी नही बंद होगा। इस तरह से विभागीय लापरवाही के चलते किसानों की फसलें तो बर्बाद हुई साथ ही साथ अब उनके कच्चे मकानों के धराशाई होने की चिंता ज्यादा सता रही है।आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।