अशोक कुमार दुबे
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के गँधौना पूरेजानकी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई व महिलाओं ने ईंट पत्थर चलाएं।एक पक्ष अपनी आबादी की जमीन पर निर्माण कर रहा था दूसरे पक्ष रोकने के लिए ईट पत्थर और लाठी डंडे से हमला बोल दिया।
जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गँधौना के पूरेजानकी निवासी दशरथ दुबे का आबादी की जमीन को लेकर पड़ोस के ही राजेश उर्फ कल्लू दुबे से बरसों से विवाद चल रहा है। दशरथ दुबे का कहना है कि थाना दिवस में निस्तारण के बाद निर्धारित जगह पर बाउंड्री वाल का निर्माण कर रहे थे कि विपक्ष के लोगों ने महिलाओं को आगे कर ईट पत्थर से हमला करा दिया।
अचानक हुए हमले में लोग घबरा गए और दोनों तरफ से बीच बचाव करते हुए मारपीट होने लगी।जिसमें बच्चन दुबे , दशरथ दुबे व दूसरे पक्ष से तमन्ना को चोट आई ।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस दोनों पक्षों का मेडिकल मुआयना कराकर आवश्यक करवाई में जुट गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रामपुर विजय शंकर सिह ने कहा जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।