✍️ कन्हैया पांडेय
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नेवादा ब्रह्म बाबा मंदिर के मार्ग पर आज सुबह भोर तीन बजे मुखबीर की सूचना पर नेवढ़िया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष जलालपुर ओम नारायण सिंह की संयुक्त टीम ने अपने हमराहियों के साथ रोड पर नाकाबंदी करते हुए चार दस टयरा ट्रकों को अवैध देशी शराब समेत पकड़ा और तीन ट्रकों के ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गए लेकिन एक ट्रक ड्राइवर को दौड़ाकर पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। ट्रक के अंदर से दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया जिसका नंबर UP 62 AD 7213 और UP 70 BH 4226है। पकड़े गए ट्रकों के नंबर प्लेट फर्जी बताया गया ट्रक का नंबर यु पी 62 टी 2088 तथा दूसरा यु पी 62 टी 32 67 तीसरा यू पी 78 बी एन 4379 चौथा यूपी 62 टी2429 ट्रकों पर अंकित नंबर था। सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह व आबकारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार यादव भी मौके पर पहुँच गए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि प्रथम ट्रक में 290 पेटी अवैध शराब दूसरे में 200 पेटी तीसरे में 200 पेटी तथा चौथे में 200 पेटी अवैध शराब रखे गए थे कुल मिलाकर 890 पेटी अवैध शराब इन चारों ट्रकों में पाया गया जो कि 7690 लीटर है जिसका कीमत 34 लाख 76 हजार के लगभग बताया गया चारों ट्रक एवं दो मोटरसाइकिल की कीमत लेते हुए डेढ़ करोड़ के लगभग बताया गया पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि यह शराब एमपी से आ रहा था जो हमारे उत्तर प्रदेश में इसकी सप्लाई की जाती थी।पकड़े हुए व्यक्ति से पूछताछ कर इसके तह तक जाया जाएगा है इसमें जो भी संलिप्त है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा तथा इस शराब के सीसी पर बांबे स्पेशल विस्की ब्रांड का लेबल लगा हुआ है उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर से बात करके इस टीम को पुरस्कृत करने की मांग की जायेगी।