उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके की एक कक्षा 7 में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची ने अपने पिता सहित पुलिस को सकते में डाल दिया।
पिता की डांट से क्षुब्ध बेटी ने की ऐसी हरकत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिता ने बेटी को मोबाइल चलाने को लेकर डाट फटकार लगा दिया। फिर क्या गुस्से में बेटी ने पिता के व्हाट्सएप से लैपटॉप पर वेब के माध्यम से धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया और उसमें एक करोड़ रंगदारी की मांग किया।
घटना को लेकर पुलिस हैरान
और यह भी धमकी दी गई कि यदि रंगदारी नहीं दी गई तो उसके बेटे और बेटी की हत्या कर दी जाएगी इस मैसेज से घबराए पिता ने तत्काल थाने में शिकायत किया फिर पुलिस भी एक्शन में आकर जब मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि यह तो शिकायतकर्ता का ही नंबर है।
इसकी ताकि का करते हुए जब पुलिस ने बेटी से पूछा तो उसने साफ-साफ बताया कि पिता हमको मोबाइल चलाने नहीं देते और उसके संबंध में काफी डांट पिलाई थी इसी गुस्से से आकर हमने ऐसी हरकत किया। हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया पिता को बेटी के प्रति सही रुख अपनाने की हिदायत देकर मामले को रफा-दफा कर दिया।