उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशवाहा कॉलोनी वार्ड नंबर 10 में बीते गुरुवार की रात में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया इस घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लेके दिया।
प्रतीकात्मक फोटो Image source:google
उधर मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चांदनी कुशवाहा पत्नी धीरेंद्र कुशवाहा उम्र लगभग 28 वर्ष गुरुवार की देर रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर सोने चली गई सुबह जब वह नहीं उठी तो सास ने उसका दरवाजा खटखटाया और धक्का देकर खोला तो यह घटना देखकर उसके होश हवास उड़ गए।
चांदनी कुशवाहा पंखे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था इसको लेकर परिजनों में कोहराम मच गया लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा उधर मृतका की मां स्वीकृति देवी के तहरीर पर पुलिस ने सास ससुर देवर व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करने में लग गई।