गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नाम की मोहर बीजेपी विधायक दल की बैठक में लगाई गई। वैसे इस दौड़ में कई दिग्गज नामों की चर्चा रही परंतु अंत में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम की मुहर लगाई गई।
भूपेंद्र पटेल की फाइल फोटो Image source: google
विजय रुपाणी के अचानक इस्तीफा देने से कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे यह तो तभी तय माना जा रहा था जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रात में गुजरात आए थे उनके जाने के बाद ही विजय रुपाणी ने इस्तीफा राज्यपाल देवव्रत को सौंप दिया था अब यह भी चर्चा हो रही है कि मंत्रिमंडल में भी बड़े फेरबदल हो सकते हैं।