मड़ियाहूं।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उन्चनीकला गांव में बुधवार शाम को जमीनी विवाद मे हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के उन्चनीकला गांव में 3 दिन पूर्व मंदिर की बाउंड्री तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था । जिसको लेकर बुधवार को जयप्रकाश सिंह व बबलू सिंह के बीच तनातनी चल रही थी।

बुधवार शाम 3:00 बजे के लगभग दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष जयप्रकाश सिंह ,अर्जुन सिंह ,विजय सिंह, मैन बहादुर सिंह, कविता सिंह, शांति देवी व राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल जयप्रकाश सिंह का आरोप है कि मन बढो द्वारा उनकी दो मोटरसाइकिल व जनरेटर तोड डाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं भेजकर उपचार कराने के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुटी है।