मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज अहिरौली गांव में पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें लाठी-डंडे ईट पत्थर व धारदार हथियार भी चलाए गए लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए बताया जाता है कि अमृता देवी पत्नी सुंदर गौतम व उनके पड़ोसी चुन्नू पटेल ,मुन्नू पटेल पुत्रगण भानु पटेल तथा रामलाल पुत्र नंदू पटेल निवासीगण शीतलगंज अहिरौली के बीच जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश कई वर्षों से चली रही है

बीते बुधवार को देर शाम को दोनों पक्षो में कहा सुनी होते होते मारपीट हो गई जिसमें लाठी डंडे व चाकू भी बखूबी चलाये गए जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए पीड़ित अमृता देवी पत्नी सुंदर गौतम की तहरीर पर मडियाहू कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ चुन्नू पटेल , मुन्नू पटेल पुत्रगण भानु पटेल तथा रामलाल पटेल पुत्र नंदू पटेल सभी निवासी गण शीतल गंज अहिरौली के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 224/2020 धारा -188 ,323 ,324 ,504, 506 व 3(1 )द एससी एसटी के तहत पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।