मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमलिया गांव में रविवार को देर रात लगभग 9:00 बजे कच्चे रिहायसी मकान में अचानक आग लग जाने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख होने का मामला प्रकाश में आया है बताया जाता है कि जवाहर लाल पटेल सहित अन्य चार लोगअपने परिवार के साथ इसी मकान में रहते थे सीमा पटेल के अनुसार परिवार के सभी लोग खेत में काम करने गए थे देर शाम को जब वापस आया गया तो देखा गया कि मकान के ऊपर धुआ निकल रहा था

परिवार के लोग अंदर घुसे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग काबू में नहीं हो रही थी इससे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आग बुझाने का काफी प्रयास किए और जब सभी लोग आग बुझाने में नाकाम हुए तो 112 नंबर डायल पुलिस को सूचना दी गई जिस पर 112 डायल पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे

और काफी मशक्कत के लगभग 2 घंटे के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया संजोग इतना बढ़िया था उसमें रखा गैस सिलेंडर किसी तरह बाहर निकाल दिया गया था नहीं यह घटना और विकराल रूप लेती सूचना पाकर मडियाहू के वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना को देखा और सारी जानकारियां भी हांसिल किया।