अशोक दुबे
जौनपुर जनपद के रामपुर बाजार में लाखो की लागत से बना सब्जी मंडी सो पीस बनकर रह गया। सब्जी मंडी बनने के बाद भी यहाँ के लोग यहाँ बाजार न लगाकर मुख्य सड़क पर बाजार लगाते हैं।लगभग 8 वर्ष पूर्व बाजार के समीप ही लाखो रुपये की लागत से हॉटस्पॉट का निर्माण हुआ।
घास फूस से ढकी सब्जी मंडी Photo–vbpnews
जिसका उद्देश्य था कि बाजार की मुख्य सड़क पर दुकाने नही लगेंगी तो जाम से निजात मिल जायेगा। लेकिन शासन की मंशा धरी की धरी रह गयी।बाजार के ब्यवसाइयो का कहना है कि सब्जी मंडी तो शासन द्वारा बनाई गई लेकिन बाजार से दूर होने के कारण ग्राहक वहाँ तक नही जाते थे।
शुरुवात में तो दुकाने वहां लगाई गई लेकिन ग्राहकों के न जाने से ब्यवसाय पर बुरा असर पड़ने लगा जिस कारण मजबूरी में दुकाने सड़क की पटरी पर लगानी पड़ रही है वही सब्जी मंडी पर घास पूस जम गई है।वहा के टीन शेड और लोहे के एंगल चोरो द्वारा हाथ साफ किया जा रहा है।