वाराणसी में हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर 2 लोगों की हत्या कर दी बताया जाता है कि जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट जीटी रोड स्थित काली मंदिर के पास शुक्रवार को लगभग 11:00 बजे दिन में हौसला बुलंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 2 लोगों की हत्या कर दी जबकि इस गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया । इस घटना को लेकर पूरे शहर में दहशत फैल गई घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने जीटी रोड पर चक्का जाम कर दिया और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे सूचना पाकर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण व पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र विजय सिंह मीणा एसएसपी अमित पाठक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल करने के बाद सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों के संबंध में सुराग लगाकर जानकारियां प्राप्त करते हुए उनके गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच समेत एक दर्जन पुलिस की टीमों को गठित किया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कैंट थाना क्षेत्र के खजूरी स्थित मकबूल अलम रोड निवासी अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस अपने मित्र शिवपुर के हटिया निवासी दीपक गौड़ के साथ शुक्रवार को पूर्वान्ह 10:30 बजे मुगलसराय से घर लौट रहा था दीपक बाइक चला रहा था जबकि अभिषेक पीछे बैठा था दोनों जब चौकाघाट जीटी रोड स्थित काली मंदिर के पास पहुंचे थे उसी दौरान दो बाइक पर चार सवार बदमाश उनके पास पहुंचे और दो बदमाश पिस्तौल निकालकर दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे बाइक पर पीछे बैठे अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस को गोली लगने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिए जबकि घायल दीपक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया इस गोली वारी में बगल से गुजर रहा ट्राली चालक को गोली लग गई थी जिससे उसकी मौत हो गई ।