मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के चुटका देवी मंदिर पर छठ पूजा के आखिरी दिन आज प्रातः नगर सहित क्षेत्र की महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा अर्चना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ घाट पर मौजूद रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थी जैसी मान्यता है कि छठ पूजा के पर्व पर व्रती महिलाएं कमर के बराबर पानी में खड़ी होकर सूर्य को अर्घ देकर संतान और पति की दीर्घायु की कामना छठी मैया से करते हुए अपने घर परिवार की सुख शांति की कामना करती हैं यह भी मान्यता बताई जाती है इस व्रत में महिलाएं लंबा सिंदूर का उपयोग करती हैं यह कहा जाता है कि जितना लंबा सिंदूर का प्रयोग करेंगे उतनी ही लंबी पति की आयु बढ़ेगी इसी श्रद्धा के साथ महिलाएं संतान व पति की दीर्घायु की कामना के लिए छठी माता का पूजा अर्चन करती हैं आज प्रातः भारी संख्या में चुटका देवी मंदिर के घाट पर देखने को मिली इस व्यवस्था को नगर पंचायत मड़ियाहूं खास तवज्जो देते हुए साफ सफाई व घाट पर नहाने के लिए सीढ़ियों पर व नहाने के लिए तालाब में ब्लीचिंग पाउडर डालकर जल तथा सीढ़ियों को सुगम बनाने का काम किया है जिसकी सराहना लोगो द्वारा की जा रही है।