मड़ियाहूं। स्थानीय नगर में कोढ पर खाज साबित हो रहा अतिक्रमण से त्रस्त प्रशासन आज पूरे नगर में एक सघन अभियान चलाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए यह घोषणा किया है कि कोई भी दुकानदार सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण नहीं करेगा जो भी सामान है सब नाली के अंदर ही रखेंगे यदि इसका अनुपालन जो नहीं करेगा उसके खिलाफ कानूनी तौर पर कार्रवाई तो की ही जाएगी साथ ही साथ उसको जुर्माना भी भरना पड़ेगा आज शुक्रवार को उप जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ भारती मय पुलिस बल व नगर पंचायत के कर्मचारी गण की एक संयुक्त टीम यह घोषणा करते हुए पूरे नगर में पैदल चक्रमण करते हुए सबको सूचित कर दिया गया है कि इसका अनुपालन19 दिसंबर से प्रभावित होगा।इसका अनुपालन जो नही करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आए दिन जाम की समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन अतिक्रमणकर्ताओ के चलते जाम की जलालत काफी दिनों से झेलता चला आ रहा है।जिसको लेकर आज शुक्रवार को अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ यह फैसला लेना पड़ा । सघन अभियान चलाकर लोगो को कड़ा संदेश तहसील प्रशासन ने दे दिया है इसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित होगा इस आशय की जानकारी उप जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्र ने दिया है।