मड़ियाहूं। स्थानीय तहसील सभागार में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एडीएम वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश कर रहे थे विभिन्न विभागों से कुल 122 शिकायतें प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से 14 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

शेष के लिए गुणवत्ता के अनुरूप शीघ्र निस्तारण करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मडियाहू अर्चना ओझा, तहसीलदार राम सुधार राम, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह सहित सर्किल के सभी थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे।