मड़ियाहूं।स्थानीय नगर के कोतवाली के सामने स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष देश के महान सपूत आजादी आंदोलन की गैर समझौता वादी धारा के प्रणेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 जयंती पूरे सम्मान के साथ मनाई गईl

कार्यक्रम स्थल पर क्रांतिकारी साहित्य का बुक स्टार फोटो प्रदर्शनी एवं कोटेशन लगाए गए जो जनता के आकर्षण के केंद्र बिंदु बने थेlकार्यकर्ता पुष्पांजलि अर्पित करने वालों को नेताजी सुभाष चंद्र का बैज भी लगा रहे थेlउक्त अवसर पर पूर्व चेयरमैन पति कमाल फारुकी के साथ लोगों ने नेताजी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर नेताजी के कृतित्व व उनके सपनों का भारत बनाने का आवाहन करते हुए सभी को शपथ दिलाया गयाl
कि “मैंशपथ लेता हूं कि मैं शोषण ,जुल्म से मुक्त ,स्वतंत्र भारत के नेता जी के सपनों को साकार करने का प्रयास करूंगा, जिसमें जात पात और धर्म से ऊपर उठकर सभी लोगों का मान मर्यादा इज्जत सुख शांति और सद्भाव के साथ रह सके और भूख बीमारी और बदहाली से मुक्त होl”उक्त अवसर पर डॉ विजय सिंह मौर्य ,फूलचंद यादव, तालुकदार यादव ,प्रवीण कुमार शुक्ला, कमला प्रसाद साहू, अरविंद चौरसिया , पत्रकार , गंगेश निगम पत्रकार, राहुल गुप्ता पत्रकार, मुकेश चंद्र मोदनवाल पत्रकार, शमीम अहमद पत्रकार ,शैलेश तिवारी पत्रकार ,सत्यनारायण सेठ सहित तमाम लोग मौजूद रहेl