मड़ियाहूं।मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय राज किशोर तिवारी पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 15 वी पुण्यतिथि मड़ियाहूं पीजी कॉलेज परिसर में मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी तथा अध्यक्ष डॉ गौरी शंकर त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य रहे।

पंडित राज किशोर तिवारी मड़ियाहूं विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं तथा कांग्रेस के एक स्थापित नेता थे स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका थी। चंदौली से चलकर मड़ियाहूं को अपना कार्यक्षेत्र बनाने वाले तिवारी जी का नाम आज भी क्षेत्रवासी बड़े ही सम्मान से लेते हैं। उन्हें जौनपुर जनपद का महा मना भी कहा जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ककराही इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री आदित्य नारायण सिंह ,आदिनाथ सिंह ने स्वर्गीय तिवारी जी को एक इमानदार और लोकप्रिय नेता बताया जिन्होंने संघर्षों के सहारे मड़ियाहूं को एक नया स्वरूप दान किया।
समस्त आगत अतिथियों का स्वागत कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसके पाठक ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ वेद प्रकाश चौबे ने किया।कार्यक्रम के अंत में मडियाहू पीजी कॉलेज के प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने समस्त आगत अतिथियों के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।