जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव में आज गुरुवार की सुबह अपने रिहायसी छप्पर में अखिलेश विश्वकर्मा की पत्नी नीलम उम्र लगभग 28 वर्ष दूध गर्म करने के लिए जैसे ही सिलेंडर को चालू कर चूल्हे में माचिस लगाया कि अचानक सिलेंडर में आग लग गई।

जबकि उसी छप्पर में अखिलेश विश्वकर्मा व उनके दो बच्चे शिवांश 5 वर्ष व युवराज 3 वर्ष सोये हुए थे जैसे कि लोगो का कहना था गैस के रिसाव से आगजनी हुई और एक दूसरे को बचाने में चारो बुरी तरह से झुलस गए।लोगो की चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोगो ने बचाव करते हुए किसी तरह से आग पर काबू पाया और सभी झुलसे लोगो को उपचार केंद्र भेजा जहां पर सभी का इलाज जारी है।