सरदार क्लॉथ स्टोर में लकी ड्रा का किया गया आयोजन
मड़ियाहूं।स्थानीय नगर के वाराणसी रोड पर स्थित सरदार क्लॉथ स्टोर पर वीते 5 अक्टूबर विजयादशमी के पर्व पर उपभोक्तओं के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें 51 उपभोक्ता प्रतिभागी बने।

तत्पश्चात दुकान के मालिक सरदार कवलजीत सिंह गब्बर ने लकी ड्रा कूपन को क्रमशः खोला जिसमे प्रथम पुरस्कार साइकिल की विजेता प्रिया यादव निवासी ग्राम कुत्तूपुर बनी तथा दूसरा पुरस्कार टीवी की विजेता रिंकी सोनी मड़ियाहूं ने हासिल किया तथा तीसरा पुरस्कार ओवेन रॉक स्टार मड़ियाहूं को मिला चौथा पुरस्कार होम थियेटर के. डी. ठाकुर निवासी गुतवन को मिला पाचवां पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर मीनू निवासी हुसैनपुर को मिला। बाकी 45 विजेताओं को आयरन(प्रेस) देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस प्रकार से लकी ड्रा कूपन के माध्यम से सरदार क्लॉथ स्टोर के मालिक सरदार कवलजीत सिंह गब्बर हर वर्ष उपभोक्ताओं को कुछ न कुछ देने की सोच सदैव रखते हुए इस तरह का कार्यक्रम बराबर करते रहते है।