मड़ियाहू। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इटाएं बाजार के पास बाइक से फेरी लगाकर कपड़ा बेच रहे एक युवक की गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर उदारे थाना फूलपुर वाराणसी निवासी ख्वाजा हसन 27 वर्ष मोटरसाइकिल से फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का कार्य करता था। मंगलवार को दिन में 11 बजे के लगभग जब वह फेरी लगाते हुए इटाए बाजार के पास पहुंचा इसी दौरान वह लड़खड़ा कर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।