मड़ियाहूं।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने बाबा साहब डाॅं.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन मड़ियाहूं पी.जी.कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती ,स्वामी विवेकानंद एवं डॉं. भीमरावअम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर प्रारम्भ किया गया।
मंच पर उपस्थित अतिथिगण Photo-vbpnews
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद् के प्रांत संगठन मंत्री अभीलाष ने कहा कि डॉं अम्बेडकर ही भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता थे । वे प्रसिद्ध विधि वेत्ता थे। जिन्होंने गणतंत्र भारत की स्थापना की थी और भारतीय समाज में सामाजिक आर्थिक समानता के लिए निरंतर प्रयासरत रहे । बाबा साहब एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे जिन्होंने गरीबों शोषित व वंचित वर्ग के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया ताकि वह भी समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें।
उन्होंने सामाजिक छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एक लंबी लड़ाई लड़ी और अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर समाज में एकता को बढ़ाने तथा विद्वेष को मिटाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास का संकल्प लिया ।
विशिष्ट अतिथि काॅलेज के ही एसोसिएट प्रोफेसर डाॅं अरूण कुमार गौतम जी ने कहा सामाजिक समरसता का ठीक प्रकार से कार्यान्वित करना आज समाज व राष्ट्र की आवश्यकता है ईश्वर ने सृष्टि में सभी को मनुष्य के रूप में भेजा और उनमें एक ही चैतन्य विद्यमान है इस बात को ह्रदय से स्वीकार करना ही सामाजिक समरसता है।
सभागार में उपस्थित सभी छात्र/ छात्राएं Photo–vbpnews
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे काॅलेज के प्राचार्य डाॅं.सुरेश पाठक जी ने अभाविप कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि देखा जाए तो पुरातन भारतीय संस्कृति में कभी भी किसी के साथ किसी भी तरह के भेदभाव स्वीकार नहीं किया गया इस कार्य को करने के लिए अनेक वर्षों से कई संत ऋषि समाज सुधारक एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निरंतर कार्यरत हैं डॉक्टर अंबेडकर जी ने इसे संवैधानिक रूप दिया जिससे समाज में समानता लाने के प्रयासों को काफी सफलता भी मिली है।
अभाविप जिला प्रमुख डॉ मनोज शुक्ला जी ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारत के संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी के समाज और दलितों के उत्थान के लिए उनके अपार कार्य सभी को राष्ट्र निर्माण के लिए अपना काम करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।संचालन कर रहे अभाविप मड़ियाहूं नगर अध्यक्ष डाॅं बृजेश चौबे जी ने किया। मौक़े पर सांगठनिक जिला मछलीशहर जिला संगठन मंत्री अनिल जी, शशांक दुबे ,कान्हा मिश्रा, अश्वनी जी , अभिषेक जी,सचिन जी, धीरज जी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों छात्र/छात्रा उपस्थित थे।