जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पर की गई कार्रवाई
एक करोड़ का दो मंजिला मकान का होगा ध्वस्तीकरण
मड़ियाहूं। समाज विरोधी क्रियाकलापों के जरिए अवैध तरीके से आय से अधिक अर्जित संपत्ति के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के न्यायालय में दाखिल मुकदमा अपराध संख्या-1412/2022 धारा -14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत आरोपी सूरज विक्रम सिंह उर्फ बंटी सिंह निवासी ग्राम गनेशपुर थाना बरसठी के खिलाफ बीते 12 अप्रैल 2022 को कार्यवाही का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया।
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 30 अप्रैल 2022 को क्षेत्राधिकारी मडियाहू संत प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे व तहसीलदार मडियाहू अमित त्रिपाठी के साथ राजस्व टीम तथा भारी मात्रा में पुलिस बल आरोपी के घर ग्राम गणेशपुर थाना बरसठी पहुंचकर उसके द्वारा अवैध क्रियाकलापों से बनाये गये दो मंजिले मकान को धारा-14(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करते हुए संपत्ति तहसीलदार मडियाहू को सौंप दिया गया। ऐसी चर्चाएं व्याप्त है कि शीघ्र ही उस दो मंजिले मकान का बुलडोजर लगाकर ध्वस्तीकरण कराया जाएगा। इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है तथा लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।