मड़ियाहूं। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में आज शुक्रवार को मडियाहू उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ तहसील मुख्य गेट से लेकर सब्जी मंडी होते हुए रेलवे फाटक शिवाजीनगर तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
और सड़क की पटरियो को मुक्त भी कराया गया और सभी को हिदायत दी गई है कि नाली के बाहर कोई भी अतिक्रमण नहीं करेगा और ना ही कोई सामान रखेगा अपनी दुकान को नाली के अंदर ही सजाएं और अपना व्यापार करें जो इसका अनुपालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा इस अभियान को देखकर नगर में हड़कंप मचा हुआ है यह अभियान आगे अनवरत जारी रहेगा। इतना ही नहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ शख्त अभियान शासन के अनुसार चलाया ही जाएगा साथ ही साथ अवैध टेंपो स्टैंड या बस स्टैंड जो जहां भी है उसको तत्काल हटाया जाएगा।