मड़ियाहूं कोतवाली के हेड दीवान प्रमोद कुमार सिंह को मिला सम्मान पदक
मड़ियाहूं।स्थानीय कोतवाली के हेड दीवान प्रमोद कुमार सिंह को पुलिस सेवा में अनवरत 30 वर्ष लगातार उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर भारत सरकार ने उत्कृष्ट सम्मान पदक सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया है।

जिसको 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ओम नारायन सिंह ने सिल्वर पदक बैज को लगाकर सम्मानित किया। जिससे कोतवाली परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियो के तालियो की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गुज उठा और लोग बधाइयां देने लगे और नगर के सम्मानित लोगो ने भी बधाई दिया।पत्रकारों में मुकेश मोदनवाल,कृष्ण चन्द्र तिवारी,मो.आरिफ,रवि केशरी,गंगेश निगम सहित राकेश मारवाड़ी,राजेश मारवाड़ी आदि लोगो ने बधाई देते हुए उनके मंगलमय की शुभकामनाएं दिया है।