मड़ियाहूं।असम के करीमगंज में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दल के आह्वान पर पूरे देश मे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

प्रखंड अध्यक्ष दीपक ओझा ने बताया कि बजरंग दल के 16 वर्षीय कार्यकर्ता संभू की तीन दिन पहले शनिवार शाम करीमगंज शहर में हत्या कर दी गई, जबकि वह बजरंग दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद करीमगंज जिले लौट रहे थे। इससे पूरे देश के हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अगर दोषियों को फांसी की सजा नही होती है, तो हिंदू संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा।
इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक ओझा,प्रखण्ड संयोजक आकाश मोदनवाल,सोनु गुप्ता,कार्यवाहक टीपू सेठ,मदन प्रजापति,अम्बुज तिवारी,दिनेश तिवारी,शिवम तिवारी,विजय बहादुर,आशीष यादव,अभय,अमन शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।