मड़ियाहूं। स्थानीय ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले में महिला, पुरुष व बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर प्रभु राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न का मिलन देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।गोला बाजार स्थित प्रशिद्ध भरत मिलाप अपनी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रामजानकी मंदिर,खैरूद्दीनगंज,बनारस रोड, बेलवा रोड, दिलावरपुर इत्यादि स्थानों पर आकर्षक सजावट की गयी थी।
भरत मिलन के समय चारो भाई Photo:vbpnews
और जगह जगह मंच लगाकर नृत्य कलाकारों को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया जा रहा था। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से मानस की चौपाइयों से माहौल राममय होता रहा। भरत जी की शोभा यात्रा के साथ आकर्षक झांकिया भी निकाली गई जो कि आकर्षक का केंद्र बना रहा।इस अवसर मेला सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद रहा कही से कोई अप्रिय घटना नही होने पाई।
रामलीला समित के पदाधिकारीगण भी पूर्ण रूप से मेला सम्पन्न कराने में प्रशासन के साथ सहयोग करते रहे।इस मौके पर रामलीला अध्यक्ष दिलीप साहू,अनिल गुप्ता, मनोज चौरसिया, महेश साहू,सुबास साहू,परमजीत सिंह, राकेश गुप्ता,अखिल प्रताप सिंह,अरविंद चौरसिया, लल्ली प्रजापति, नितेश सेठ,सहित इत्यादि लोग रहे।