मड़ियाहूं । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं मछली शहर मार्ग पर सोमवार की दोपहर चकरबियां गांव के पास बाइक सवार एंबुलेंस से ओवर टेक करते समय अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त करते लोग Photo–vbpnews
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करानी चाही लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसके कारण शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आया गया।
बताया जाता है कि मछलीशहर की तरफ से एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से मड़ियाहू की तरफ आ रहा था। उसके आगे आगे एंबुलेंस चल रही थी। बाइक सवार युवक चकरबिया गांव के पास एंबुलेंस से ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया तभी वह अनियंत्रित होकर एंबुलेंस की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।
चालक एम्बुलेंस लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मड़ियाहू कोतवाली लेकर आई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया ने बताया कि बाइक के नंबर के आधार पर सिकरारा थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव के नाम से रजिस्टर्ड है सिकरारा थाना के माध्यम से युवक का पता लगाया जा रहा है।