मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर नटान बस्ती कुंभी में बोलेरो पिकअप वाहन संख्या up 67At 15 19 से करीम पुत्र जीतू नट नटान बस्ती से उपरोक्त वाहन पर चार अदद मवेशियो को क्रूरता पूर्वक लादकर बध के लिए ले जाया जा रहा था।
कि रास्ते में पिकअप पलट जाने से मौके पर ही तीन गोवंशों की मृत्यु हो गई। एक गाय घायल अवस्था में पाई गई।इस घटना के बाद व्यापारी व चालक मौके से फरार हो गये।पुलिस मुकदमा पंजीकृत करते हुए वाहन को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।