मड़ियाहूं।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास तिराहे के पास गुरुवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों व 112 की मदद से पुलिस वैन में लादकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

जानकारी के अनुसार नेवढि़या थाना क्षेत्र के ग्राम जवन्सीपुर निवासी विशाल पटेल 24 वर्ष बाइक से सब्जी लादकर मड़ियाहूं मंडी बेचने आ रहा था वहीं दूसरी तरफ से रामपुर बाजार निवासी सूरज 28 वर्ष बाइक से जा रहा था दोनों की आमने सामने टक्कर हो जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए सड़क पर दोनों बाइक व सब्जी फैल जाने से घंटे भर आवागमन बाधित रहा।