मड़ियाहूं।तहसील क्षेत्र में ब्रती महिलाओं ने आज सुबह सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैया की पूजा करके अपने ब्रत को तोड़ा।यह पर्व हिन्दू समुदाय का एक बड़ा पर्व है यह दीवाली के पांचवे दिन पड़ता है इसमें महिला ब्रत रहकर छठ पर्व के पूर्व संध्या पर अस्तागामी सूर्य की भी पूजा करती है तथा दूसरे दिन भोर में ही अपनी तैयारी करके नदी या तालाब में खड़ी होकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा करके अपनी मन्नते मांगते हुए ब्रत का पारण करती है।

इसी क्रम में नगर के चुटका देवी मंदिर पर बने तालाब पर ब्रती महिलाओं की सुबह में बड़े पैमाने पर लंबी भीड़ मौजूद थी जिसको देखते हुए एहतियात के तौर पर तहसील प्रशासन भी चौकन्ना रहा।मौके उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा,तहसीलदार रामसुधार राम,नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह सहित कोतवाल ओम नारायण सिंह पुलिस बल के साथ पूजा सम्पन्न कराने में लगे रहे।