मड़ियाहूं।स्थानीय नगर के सदर गंज मोहल्ला स्थित दिनेश गुप्ता ने मडियाहू कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक के खिलाफ छेड़खानी का आरोप आते हुए शिकायती पत्र दिया है।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि बुधवार को देर शाम उसकी पुत्री दुकान के सामने बैठी थी उसी वक्त नगर के कसाब टोला मोहल्ला निवासी अकबर राइन वहां पर पहुंचा और पुत्री से अश्लील बातें करते हो उसका हाथ पकड़कर खींचने लगा जब उसने शोर मचाया उसकी बहन मौके पर पहुंची और उसने दिनेश गुप्ता को सारी दास्तान बताई जब दिनेश गुप्ता तत्काल मौके आए तो आरोपी अकबर राइन वहां से फरार हो गया था।
इस आशय की शिकायत मडियाहू कोतवाली में पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग किया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा अपराध संख्या 0163/2021 धारा- 354 क व पास्को एक्ट में अकबर राइन के खिलाफ पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है।